Use Of Should In Hindi


 नमस्कार दोस्तों English Sikhe ब्लॉग पर आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम Should के सभी प्रकार के प्रयोग ( Should Meaning In Hindi ) के बारे में जानेंगे।

हम इस पोस्ट में जानेंगे

  1. Should का प्रयोग
  2. Should का प्रयोग
  3. Should have का प्रयोग
  4. Should have been का प्रयोग
  5. Should have had का प्रयोग 
  6. Should have to का प्रयोग
  7. Should have had to का प्रयोग
  8. Should have to have का प्रयोग

Use Of Should In Hindi

Should = चाहिए

Should का प्रयोग सलाह, उपदेश, कर्तव्य का भाव व्यक्त करने के लिए किया जाता है।

For Example:

अभी आपको टहलना चाहिए।

you should walk now.

इस समय तुम को सोना चाहिए।

You should sleep at this time.

हमें गरीबों की मदद करनी चाहिए।

We should help the poor.

राम को यह किताब पढ़ना चाहिए।

Ram should read this book.

Use Of Should In Hindi

Should का प्रयोग

जब हिंदी वाक्य के अंत में ‘करना चाहिए’ जुड़ा होता है तब Should का प्रयोग किया जाता है।

For Example:

आपको उसकी पत्र पढ़नी चाहिए।

You should read her letter.

हम लोगों को एक दूसरे से बात क्यों नहीं करनी चाहिए?

Why should we talk to each other?

आपको राम के साथ जाना चाहिए।

You should go with Ram.

Should be का प्रयोग

1. जब वाक्य के अंत में ‘होना चाहिए’ जुड़ा होता है तब Should be का प्रयोग किया जाता है।

For Example:

उसे स्कूल में इस समय होना चाहिए।

He should be in school right now.

मुझे यहां उसके साथ नहीं होना चाहिए।

I should not be here with him.

क्या तुमको राम के साथ होना चाहिए?

Should you be with Ram?

रमेश को स्वार्थी नहीं होना चाहिए।

Ramesh should not be selfish.

तुमको घमंडी नहीं होना चाहिए।

You should not be arrogant.

तुम्हारे बेटे को स्कूल में होना चाहिए।

Your son should be in a school.

राधा को मंदिर में होना चाहिए।

Radha should be in temple.

2. जब वाक्य के अंत में ” किया जाना चाहिए ” जुड़ा होता है तब सूट बी का प्रयोग किया जाता है।

For Example:

उस अपराधी को तुरंत जेल भेज देना चाहिए।

That criminal should be sent to jail immediately.

तुम को पीट दिया जाना चाहिए।

You should be beaten.

आपको राम के बारे में बताया जाना चाहिए।

You should be told about Ram.

उसके घर जाने के लिए एक साइकिल दिया जाना चाहिए।

A cycle should be given to him to go home.

छोटे बच्चों को नहीं पीटा जाना चाहिए।

Young children should not beaten.

सांप को नहीं मारा जाना चाहिए।

snake should not be killed.

Should have का प्रयोग

1. जब हिंदी वाक्य के अंत में ” पास होना चाहिए ” जुड़ा होता है तब Should have का प्रयोग किया जाता है।

For Example:

उसके पास एक नई साड़ी होनी चाहिए।

She should have a new saree.

मेरे पास कुछ पैसे होने चाहिए।

I should have some money.

राम के पास कम से कम ₹100 होनी चाहिए।

Ram should have at least ₹100.

2. जब हिंदी वाक्य के अंत में ” करना चाहिए था ” जुड़ा होता है तब Should have का प्रयोग किया जाता है।

For Example:

मुझे एक बार इस कपड़े को धोना चाहिए था।

I should have washed this cloth once.

तुमको उस दिन मुझसे नहीं मिलना चाहिए था।

You should not have meet him that day.

तुमको चोरी नहीं करनी चाहिए था।

You should not have stolen.

तुमको उस दुकान में यह कमीज नहीं खरीदना चाहिए था।

You should not have bought this shirt that shop.

तुमको उस लड़की से बात नहीं करनी चाहिए था।

You shouldn’t have talked to that girl.

तुमको एक बार मुझ से भी पूछ लेना चाहिए था।

You stood have asked me once.

Should have been का प्रयोग

1. जब हिंदी वाक्य के अंत में ” होना चाहिए था ” जुड़ा होता है तब उसकी का अनुवाद Should have been के प्रयोग से किया जाता है।

For Example:

राम को यहां होना चाहिए था।

Ram should have been here.

तुमको सीता के साथ होना चाहिए था।

You should have been with Sita.

तुम्हारे ड्राइवर को तुम्हारे साथ होना चाहिए था।

Your driver should have been with you.

तुम को 10:00 बजे अपने स्कूल में होना चाहिए था।

You should have been in your school at 10 o’clock.

2. जब हिंदी वाक्य के अंत में ” आ जाना चाहिए था ” जुड़ा होता है तब उसका अनुवाद करने के लिए Should have been का प्रयोग किया जाता है।

For Example:

तुमको उस समय पीटा जाना चाहिए था।

You should have been beaten that time.

राम को उस वक्त नहीं बुलाया जाना चाहिए था।

Ram should not have been called at that time.

उसे उस वक्त फिल्म नहीं देखना दिया जाना चाहिए था।

He should not have been allowed to watch the film that time.

उसे जेल क्यों नहीं भेजा जाना चाहिए था?

Why should he not have been sent to jail?

क्या मुझसे इस बारे में नहीं पूछा जाना चाहिए था?

Shouldn’t I have been asked about this?

इस बच्चे को मोबाइल नहीं देना चाहिए था।

This child should not have been given a mobile.

राम को सोमवार को छुट्टी देनी चाहिए थी।

Ram should have been given an off on Monday.

Should have had का प्रयोग

जब हिंदी वाक्य के अंत में ” पास होना चाहिए था ” जुड़ा होता है तब उस वाक्य का अनुवाद Should have had से किया जाता है।

For Example:

मेरे पास एक कार होना चाहिए था।

I should have had a car.

तुम्हारे पास एक कलम होना चाहिए था।

You should have had a pen.

मेरे पास उस दिन एक किताब होना चाहिए था।

I should have had a book that day.

मेरे पास इस कार को खरीदने के लिए पर्याप्त कसे होने चाहिए था

I should have had enough money to buy this car.

Should have to का प्रयोग

जब किसी हिंदी वाक्य के अंत में ” ना चाहिए था ” जुड़ा होता है तब उस वाक्य का अनुवाद should have to के प्रयोग से किया जाता है।

For Example:

तुम को स्कूल जाना ही चाहिए था।

You should have to go to school.

तुमको उस बताना ही चाहिए था।

You should have told him.

तुमको यह काम करना ही चाहिए।

You should have to do this work.

राम को उसे अंग्रेजी पढ़ना ही चाहिए।

Ram should have to teach him English.

इसे भी पढ़ें–

Should have had to का प्रयोग

जब हिंदी वाक्य के अंत में ” ना ही चाहिए था ” जुड़ा होता है तो Should have had to का प्रयोग किया जाता है।

For Example:

तुमको यहां आना ही चाहिए था।

You should have had to come here.

उस लड़के को या काम करना ही चाहिए था।

That boy should have had to do this work.

तुमको यह किताब खरीदना ही नहीं यह चाहिए था।

You should have had to buy this book.

Should have to have का प्रयोग

जब हिंदी वाक्य के अंत में ” पास होना ही चाहिए ” जुड़ा होता है तो Should have to have का प्रयोग किया जाता है।

For Example:

तुम्हारे पास एक हजार रुपए होना ही चाहिए था।

You should have to have one thousand rupees.

मेरे पास पास तुम्हारा नंबर होना ही चाहिए था।

I should have to have your number.

Examples Of Should In Hindi To English

राधा को स्कूल जाना चाहिए।
Radh should go to school.

तुमको शराब नहीं पीना चाहिए।
You should not drink wine.

बच्चों को गाय का दूध पीना चाहिए।
Children should drink cow’s milk.

किसी को भी झूठ नहीं बोलना चाहिए।
no one should tell a lie.

तुम्हें चोरी नहीं करना चाहिए।
You shouldn’t steal.

क्या मुझे उससे बात करना चाहिए?
should I talk to him?

क्या हमें सुबह में चाय नहीं पीना चाहिए?
Shouldn’t we take tea in the morning?

तुम्हें इन बच्चों को नहीं पीटना चाहिए।
You shouldn’t beat these kids.

उसे झूठ नहीं बोलना चाहिए।
He shouldn’t tell a lie.

तुमको ऑफिस जाने से पहले नहा लेना चाहिए।
You should take a bath before go to office.

तुमको यह किताब पढ़ना चाहिए था।
You should have read this book.

सोहन और मोहन को शाम में डालना चाहिए।
Sohan and Mohan shor walk in the evening.

हम लोगों को सवेरे जगना चाहिए।
We should get up early.

हमें किसान की मदद करनी चाहिए।
We should help the farmer.

हमें ईमानदार क्यों नहीं होना चाहिए?
Why should we not be honest?

हमें अच्छा नागरिक क्यों होना चाहिए?
Why should we be good citizens?

सब को प्रातः काल डालना चाहिए।
Everybody should work in the morning.

हमें सदा सत्य बोलना चाहिए।
We should always speak the truth.

छात्रों को अनुशासित होना चाहिए।
The students should be disciplined.

मुझे प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ना चाहिए।
I should read the newspaper everyday.

हमें जानवरों के प्रति दयालु होना चाहिए।
We should be kind to animals.

मुझे आप को नहीं बताना चाहिए था की राम क्या बोल रहा था?
I shouldn’t have told you what Ram was saying?



Source link

Editorial Staff
Editorial Staffhttps://fhsts.com
FHSTS is dedicated to bringing you nothing but the best quality educational information on how to make money online, blogging tips, investment, banking and finance and any other tips to help you make it online.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles